Surprise Me!

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana| किसानों को इस दिन मिलेगी Pm Kisan की 13वीं किस्त

2023-01-28 1,048 Dailymotion

मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को लेकर किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है यही नहीं इसी के सथ बजट में भी किसानों के तोहफा मिलने की खुशखबरी मिल सकती है..किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा समय-समय सरकारें तमाम योजनएं लेकर आती रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था। अब तक इस योजना की 12 किस्तें लाभार्थियों के खाते में जमा की जा चुकी हैं। जल्द ही किसनों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त मिलने की संभावना है। <br />#pmkisansammannidhiyojana #centralgovernment #pmmodi

Buy Now on CodeCanyon